सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती सालरिया गांव के पास दो बाइके आपस में टकरा जाने से दो जने घायल हो गए, घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार सालरिया गांव के पास दो बाइकें आपस में टकरा गई, जिसमें सालरिया निवासी मोहन पिता लाला लुहार उम्र 45 वर्ष व धापु पति मदनलाल लुहार उम्र 55 वर्ष घायल हो गए, ग्रामीणों ने घायलों को सवाईपुर चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहा से प्राथमिक उपचार कर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया । जहा घायलों का उपचार जारी है ।।