सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती कांदा गांव के पास बुधवार रात को दो बाइके आपस में टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दो जने घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया, सुचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि बुधवार रात को कांदा चौराहे व कांदा गांव के बीच दो बाइकें आपस में टकरा गई, जिससे दो बाइक सवार शाहपुरा निवासी राकेश पिता रामस्वरूप उम्र 25 वर्ष व राजू पिता गोपी उम्र 30 वर्ष घायल हो गए, दोनों घायलों को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया ।।