सांवरमल शर्मा
आसींद । ईको कार एवं आई ट्वंटी कार में हुई भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई और दो जने गंभीर घायल हो गए । जानकारी अनुसार बदनोर थाने के अंतर्गत शुक्रवार देर रात्रि को पडासोली चोराया पर ईको कार और आई टवंटी भिड़ंत में आरसी व्यास भीलवाड़ा निवासी जयंती माला पत्नी सुरेंद्र कुमार उम्र 62 वर्ष की मौत हो गई वही दो जने घायल हो गए जिसमे अंजू पत्नी राकेश कुमार एवम शिवराज पिता रतन जाति मेगवांसी घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया । बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया एवं मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया ।