Homeभीलवाड़ादो कारो से आए आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने किया होटल...

दो कारो से आए आधा दर्जन से ज्यादा हमलावरों ने किया होटल संचालक पर धारदार हथियारो से हमला, चार से पांच राउंड किए फायर

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । रायपुर थाने के आसपुर गांव में बुधवार देर रात आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने कई राउंड फायरिंग करते हुये होटल संचालक पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घायल को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, सरेआम फायरिंग व हमले की वारदात के बाद आसपुर के बाशिंदों मे दहशत का माहौल है। रायपुर पुलिस ने पीडित के भाई की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी। रायपुर पुलिस ने बताया कि आसपुर निवासी चांदमल पुत्र नंदलाल सुवालका ने वारदात को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने बताया कि चांदमल का भाई मदन लाल सुवालका आसपुर में ही ढाणी रेस्टोरेंट के नाम से नॉनवेज की होटल चलाता है। बुधवार रात कमलेश व मुकेश पुत्र जमना लाल सुवालका निवासी भीलवाड़ा, रतन सुवालका निवासी गुरला व अन्य 3 से 4 व्यक्ति कीया और सेंट्रों गाडियों से होटल पर आये। इन लोगों ने पिस्टल से 4-5 फायर किये। इसके बाद मदन लाल के साथ गाली गलोच कर मारपीट कर तलवार, स्टिको व धारधार हथियारों से हमला किया। हमले में मदन लाल के सिर और शरीर पर गम्भीर चोटें आई। ये आरोपित, पीडित मदन को गंभीर हालत में छोडक़र फरार हो गये। जाते हुये धमकी दी कि अगर आज जिंदा बच गया तो कल मार देंगे। पुलिस ने चांदमल की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उधर, घायल मदन लाल को पहले रायपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया  जहा से उसकी हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, वहीं दूसरी और फायरिंग और हमले की वारदात को लेकर आसपुर में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जानलेवा हमले के साथ ही अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हमलावरो की तलाश शुरु कर दी।घायल मदन सुवालका ने बताया की उसकी आसपुर में ढाणी रेस्टोरेंट के नाम से वेज और नॉनवेज की होटल है,बुधवार रात करीब 12 बजे वह अपनी होटल पर था इसी दौरान कमलेश सुवालका पिता जमना लाल सुवालका,उसका भाई मुकेश पिता जमना लाल,रतन सुवालका निवासी गुरला सहित 3 से 4 अन्य जने हथियारों से लैस होकर आए और आते ही उस पर हमला कर दिया,मदन ने बताया की इस दौरान उक्त हमलवारों ने होटल में फायरिंग भी की और फिर हमलवार मौके से भाग गए,घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES