राजेश कोठारी
करेड़ा। मेवाड़ के विख्यात तीर्थ भगवान जगदीश के मंदिर पर हरियाली अमावस्या पर भरे जाने वाला दो दिवसीय मेले का आयोजन हुआ। इस दौरान दर्शन के लिए जहां लम्बी लम्बी कतारें लगी वहीं ग्रामीणों ने मेले में जमकर खरीदारी की। इस दौरान मंदिर को कृत्रिम पुष्पों से सजाया गया वहीं भगवान जगदीश को विशेष श्रृंगार से धराया गया। मेले में प्रसिद्ध कलाकार नरेश प्रजापत एंड पार्टी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम व भगवान जगदीश के भजनों से ग्रामीणों को नाचने पर विवश कर दिया दूसरे दिन भी देव मित्र मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ।दो दिवसीय इस मेले में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की तो उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी, थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर पैनी नजर रखे हुए थे ।