Homeभीलवाड़ादो माह बाद कोटड़ी थाने को मिला थाना प्रभारी, गुर्जर ने संभाली...

दो माह बाद कोटड़ी थाने को मिला थाना प्रभारी, गुर्जर ने संभाली कमान

भीलवाड़ा :- आखिर दो माह बाद कोटड़ी थाने को थाना प्रभारी मिल ही गया, कोटड़ी क्षेत्र के बहुचर्चित कोयला भट्टी कांड के मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी खिवराज गुर्जर को निलंबित किया गया, तब से थाना प्रभारी का पद रिक्त चल रहा था और थाना सिपाहियों के भरोसे चल रहा था, शाहपुरा पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव ने करीब 2 महीने के बाद कोटड़ी थाना प्रभारी पद पर लक्ष्मी नारायण गुर्जर को लगाया गया, थाना प्रभारी गुर्जर ने शनिवार को सबसे पहले कोटडी श्याम के दरबार में जाकर चारभुजा नाथ को माथा टेकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की, इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के द्वारा थाना प्रभारी गुर्जर को दुपट्टा व चारभुजा नाथ की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया, वही गुर्जर समाज के द्वारा भी स्वागत किया गया, उसके बाद थाना प्रभारी थाने में पहुंचे, जहां थाना प्रभारी की कुर्सी के पास एक कुर्सी लगाकर पहले चारभुजा नाथ की तस्वीर को विराजमान करवा करवाया, इसके बाद पदभार ग्रहण किया, थाना प्रभारी गुर्जर ने कहा कि थाने की कमान चारभुजा के हाथ में है ||

RELATED ARTICLES
- Advertisment -