भीलवाड़ा । बीते दिनों हिस्ट्रीशीटर गोपाल गुर्जर के जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए कोतवाली थाने और पुलिस लाइन के दो पुलिस कर्मियों को एसपी धर्मेंद्र सिंह ने सस्पेंड कर दिया था इसके बाद अब दो और पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी है दोनो को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है । प्रतापनगर थाने के हैड कांस्टेबल बद्रीलाल और बागोर थाने के सिपाही विष्णु गुर्जर को निलंबित करने के आदेश सोमवार को एसपी ने जारी किए है । दोनो को निलंबन कार्य के दौरान पुलिस लाइन में रहना होगा और आधा वेतन ही मिलेगा । दोनो पुलिस कर्मियों पर एचएस गोपाल गुर्जर की बर्थडे पार्टी में शामिल होने का आरोप है। एसपी को जानकारी मिलने के बाद दोनो को निलंबित कर दिया है ।


