Homeभीलवाड़ादो पैंथर ने किया गाय का शिकार ग्रामीणों में दहशत का माहौल,...

दो पैंथर ने किया गाय का शिकार ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

गुरला;-गुरला क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचरिया वन क्षेत्र में गुरुवार रात को पैंथर ने बाड़े में बंधी गाय का शिकार कर लिया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी तो वन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पदमार्क के आधार पर नर व मादा पैंथर द्वारा शिकार करने की पुष्टि की। वनपाल रूपेंद्र सिंह पुरावत ने बताया कि कई दिनों से इलाके में पैंथर होने की सूचना मिल रही थी, लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई थी। गुरुवार को पैंथर द्वारा किए गए गाय के शिकार व मौके से मिले पदमार्क के आधार पर इलाके में नर व मादा पैंथर होने की पुष्टि हुई है। वनपाल का कहना है कि पैंथर कोचरिया ,संमोडी ,पासल, दरिबा के जंगलों में रहता है। ग्रामीणों को रात के समय में सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में पैंथर आने की सूचना से भय व्याप्त हो गया है।लोग अपने मवेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए प्रशासन से सुरक्षा हेतु प्रबंधन करने की मांग की कोचरिया निवासी बद्री लाल कुमावत के खेत पर बंधी गाय को पेथर ने निवाला बनाया पैंथर ने गाय पर हमला कर उसे मार दिया। शुक्रवार सुबह घरवाले पहुंचे तो गाय मृत मिली। वन रक्षक रूपेंद्र सिंह पुरावत व टीम व ग्रामीण मौके पर पहुंचे । पुर पशु चिकित्सक को सुचना दी सुचना मिलते ही पुर पशु चिकित्सक कमलेश जिनगर मोके पर पहुचे गाय का पोस्टमार्टम कराया।ग्रामीणों ने मवेशी एवं लोगों की सुरक्षा की मांग की जल्दी से जल्दी पेथर को पकड़ कर अन्यत्र जगल में छोडने की मांग की ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES