सी पी जोशी
गुलाबपुरा । जानकारी के अनुसार हुरड़ा आगूचा मार्ग पर अंबेडकर छात्रावास के निकट बने खेल ग्राउंड के पीछे नाड़ी में नहाने के दौरान तीन छात्रों की डूबने से मौत हो गई इस हादसे से घर और परिवार में हाहाकार मच गया ।तीनो बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए अंबेडकर छात्रावास पर अन्य बच्चो के साथ एकत्रित हुए थे , बच्चे क्रिकेट खेलने के उपरांत नहाने के लिए के लिए तीनों छात्र हेमेंद्र, लोकेंद्र सगे भाई सहित प्रिंस दायमा नहाने के लिए नाड़ी में उतरे, जो गहरे पानी में चले गए। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए वहीं गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल, एसडीएम रोहित चौहान सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शवों को ग्रामीणों द्वारा बाहर निकाल लिया गया। शवों को गुलाबपुरा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में रखवाया गया । मृतक सभी छात्र हुरड़ा के है जिनकी उम्र 12 से 16 वर्ष के मध्य है।
गुलाबपुरा चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में सभी के शव को रखवाया और पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनो को सौंपा । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।