भीलवाड़ा । कोटड़ी थाना पुलिस ने पिछले 9 साल से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन, कोटड़ी वृताधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देशन और थाना प्रभारी महावीर कुमार के नेतृत्व में स्थाई वारंटियो को दबोचने के लिए विशेष टीम का गठन किया । विशेष टीम ने कार्यवाही करते हुए फरार वारंटियों के ठिकानों पर दबिश दी और आरोपित दशरथ गुर्जर निवासी लसाडिया कोटड़ी और रामलाल जाट निवासी बन का खेड़ा थाना बडलियास को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । टीम ने हैड कांस्टेबल रणजीत सिंह और कांस्टेबल हनुमान शामिल थे ।