भीलवाड़ा। जिले की दो थानों की पुलिस ने बजरी माफियाओं पर शिकंजा कसते हुये तीन ट्रेलर और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की है। शक्करगढ़ पुलिस ने कस्बा क्षेत्र से दो, जबकि आमल्दा से एक ट्रेलर को जब्त कर लिया। तीनों ट्रेलर बजरी परिवहन करते मिले। इसी तरह बड़लियास पुलिस ने गेंदलिया इलाके से बजरी परिवहन करती तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। पुलिस की इन कार्रवाइयों से बजरी माफियाओं में खलबली मच गई।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |