Homeभीलवाड़ाभाई की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

भाई की हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

फूलिया कलां । जिला पुलिस ने भाई की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह आई.पी.एस. के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा श्री राजेश आर्य के सुपरविजन में की गई।
पुलिस के अनुसार दिनांक 26 जनवरी 2026 को रात्रि करीब 9 बजे थानाधिकारी फुलियाकला को सूचना मिली कि कल्याणपुरा खामोर के पास जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए फुलियाकला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान राधेश्याम बावरी के रूप में हुई। मृतक के पिता रामलाल बावरी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 26 जनवरी की सुबह करीब 7:15 बजे राधेश्याम घर से निकला था। बाद में फोन पर जानकारी मिली कि राधेश्याम का शव गांव के श्मशान के पास जंगल में पड़ा है। जांच में सामने आया कि मृतक की हत्या उसके ही भाई रामपाल बावरी और साथी नरेश बावरी द्वारा की गई। मामले में थाना फुलियाकला में धारा 26/2026, 103(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में थानाधिकारी फुलियाकला सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES