उमरथूना गांव से प्रसूता को 108 एंबुलेंस में बूंदी लाते समय गूंजी किलकारी
प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म,जच्चा बच्चा स्वस्थ, अस्पताल में कराया एडमिट।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|उमरथुना गांव से 108 एंबुलेंस को फोन आने पर एंबुलेंस कर्मी एंबुलेंस को लेकर गांव पहुंचे वहां एक प्रसूता प्रवस पीड़ा से तड़प रही थी उसे 108 एंबुलेंस में लेटा कर जिला अस्पताल के लिए लाया जा रहा था। रास्ते में प्रवस पीड़ा अधिक होने पर ई एमटी और पायलट की सूझबूझ से 108 एंबुलेंस में ही डिलीवरी कराई गई इसके बाद जच्चा और बच्चा को जिला अस्पताल में लाकर भर्ता कराया दोनों स्वस्थ हैं।
ईएमटी अभयानंद लोको पायलट बंटी जांगिड़ ने बताया कि महिलाओं के परिजनों की सहमति से निशा मीणा का प्रवस एंबुलेंस में ही करवाया गया उस ने बच्चे को जन्म दिया दोनों स्वस्थ है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।