Homeभीलवाड़ाबीगोद में दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले...

बीगोद में दुकान के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरफ्तार

भीलवाड़ा । बिगोद थाना पुलिस ने चोरो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । बिगोद मे दुकानों मे हुई नकबजनी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है और चोरी करने वाले आरोपी रवि बैरागी, राजू भील को गिरफ्तार किया है । साथ ही घटना मे प्रयुक्त ईको वैन व माल को किया बरामद किया । एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा जिले मे हो रही चोरियों के खिलाफ कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु समस्त थानाधिकारी जिला भीलवाडा को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में चोरी/नकबजनी की वारदात की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी पारस जैन भीलवाडा के निर्देशन व बाबूलाल विष्नोई आर.पी.एस. सी.ओ. वृत माण्डलगढ के सुपरवीजन में और थानाधिकारी बिगोद जय सुल्तान के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया । पुलिस के अनुसार 21 दिसंबर 250 को प्रार्थी नंदकिषोर पिता लक्ष्मण दास सिंधी निवासी बिगोद थाना बिगोद जिला भीलवाडा ने रिपोर्ट दी ओर बताया की 20.12.2025 को रात्री करीब 09.15 बजे मैं प्रार्थी अपनी दुकान बढाकर लॉक करके अपने घर पर आ गया था। रात्री के समय कोई अज्ञात बदमाशान मेरी दुकान के शटर को तोडकर दुकान में घुस गये और दुकान मे से किराणे का सामान तथा नगद राषी चुराकर ले गये । एवं कस्बा बिगोद मे उसी रात्रि को मेडिकल शाॅप व मोटर शाॅप मे भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात कि गई । मै सुबह दुकान पर गया तब घटना की जानकारी हुई उक्त घटना से करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की । मामले में तकनीकी विश्लेषण के आधार पर व परम्परागत पुलिसिंग करते हुये सूचना एकत्रित की गई तथा मुखबीर की सूचना मिली और जांच में नकबजनी की वारदात कारित करने मे प्रयुक्त वैन मय
आरोपी रवि बैरागी पिता उदयलाल उम्र 25 साल निवासी सांवरिया सेठ मन्दिर के पास, प्रेम नगर 3 उघोग पूरी कोटा, थाना उघोग नगर जिला कोटा और राजू पिता जमनालाल भील उम्र 26 साल निवासी काल भैरव मंदिर के पास, प्रेम नगर 3 उघोग पूरी कोटा, थाना उघोग नगर जिला कोटा को डिटेन किया और पुछताछ के बाद गिरफतार कर लिया और आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद किया गया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES