सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा गांव के श्री विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय के दो छात्रों को नवोदय में चयन हुआ । व्यवस्थापक शंकरलाल जाट ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 6 के दो छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है, 20 जनवरी 2024 को आयोजित हुई कक्षा 6 में प्रवेश करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में श्री विवेकानंद उच्च प्राथमिक विद्यालय बनकाखेड़ा के बीस छात्रों ने भाग लिया, जिसका परिणाम 31 मार्च 2024 को घोषित हुआ, इसमें विद्यालय के हिमांशु जाट व अनिल जाट का चयन हुआ, दोनों छात्रों को विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया । छात्रों का चयन होने से विद्यालय, छात्रों के परिवारों और गांवों में खुशी का माहौल है । छात्रों ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों व माता-पिता को दिया । इस दौरान निदेशक श्यामलाल जाट, प्रधानाचार्या आरती संचेती, शंकरलाल जाट, अंबालाल गाड़री, भोपाल जाट, सरिता शर्मा, विमला शर्मा, पुष्पा जाट, राजबाला शक्तावत, उर्मिला लक्षकार, ममता जाट आदि विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा ।।