मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ अस्पताल में मंगलवार कों एक डॉक्टर से मारपीट एवं स्टॉफ से गाली-गलौच की गई थी।थाने में डॉक्टर द्वारा मारपीट में लिप्त लोगों के साथ ही कई अन्य निर्दोष लोगों पर भी मामला दर्ज करवाया गया था।निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के विरोध में ग्रामीणों ने बुधवार कों कस्बे के बाजार बंद कर दिए।थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि कस्बे की एक महिला को मंगलवार को इलाज के लिए हमीरगढ़ अस्पताल लाया गया था।अस्पताल में डॉक्टर द्वारा बेड मुहैया नहीं कराने से खफा महिला के परिजनों के साथ आए लोगों नें डॉक्टर से मारपीट की। पीड़ित डॉक्टर नें देर शाम इस आशय का मामला थाने में दर्ज करवाया था।जिसमें डॉक्टर नें आरोपियों के अलावा भी कई निर्दोष लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था।डॉक्टर द्वारा दर्ज कराये गए मामले से खफा हमीरगढ़ व्यापारिक मण्डल नें विरोध स्वरुप कस्बे के बाजार बंद कर दिये।हमीरगढ़ व्यापारिक मण्डल के अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी नें बताया की डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना निंदनीय है लेकिन उन्होंने इस मामले में लिप्त लोगों के अलावा भी कई अन्य निर्दोष लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करवा दिया है जिससे हम क्षेत्रीय वासियों में रौष है हमनें डॉक्टर द्वारा किए गए कृत्य का विरोध करते हुए बुधवार कों आधे दिन बाजार बंद रखे गए।मामले में मध्यस्था करते हुए विधायक प्रतिनिधी राघव सोमानी नें सहाड़ा विधायक लादुलाल पितलिया जो की अपने निजी कार्य से बाहर गए हुए थे उनकों इस मामले से अवगत करवाया जिसपर विधायक नें कहा है की इस मामले में किसी निर्दोष की गिरफ्तारी नहीं की जाये व जो लोग दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाना चाहिए।इस दौरान डीएसपी श्याम सुन्दर विश्नोई भी मौके पर मौजूद थे उन्होंने थाना पुलिस कों मामले में उचित कार्यवाई के निर्देश दिए है।बाजार बंद से लोगों को दैनिक उपयोग की वस्तुओ के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था।