भीलवाड़ा, 23 सितम्बर।
स्मार्ट हलचल|राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय, भीलवाड़ा में मंगलवार को दसवां आयुर्वेद दिवस सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में जिलेभर से आयुर्वेद चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित किया गया।बिजौलिया ब्लॉक से डॉ. संजय कुमार नागर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजकीय आयुर्वेद औषधालय आँट, बंसीलाल कटारा, कंपाउंडर राजकीय आयुर्वेद औषधालय तिलस्वा तथा सूर्यभान प्रजापत, परिचारक छोटी बिजौलिया को विशेष योगदान के लिए उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग, भीलवाड़ा डॉ. महाराज सिंह ने प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित कार्मिकों को क्षेत्रवासियों एवं ग्रामवासियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
समारोह में जिले के विभिन्न आयुर्वेद चिकित्सक, चिकित्सा कर्मी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


