करेड़ा।स्मार्ट हलचल|उप खंड क्षेत्र के ज्ञानगढ गांव के सरकारी अस्पताल में समय पर डाक्टर नहीं मिलने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला शनिवार को जब एक महिला के चोटिल होने पर उसे ज्ञानगढ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन न तो वहां पर डाक्टर थे न ही अन्य स्टाफ इतना ही नहीं अस्पताल समय पर अस्पताल के ताले लटके मिले जिससे परेशान परिजनों ने महिला को मजबूरन नीम हकीम के पास ले जाकर इलाज कराना पड़ा। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस बारे में कई बार शिकायत की मगर न तो स्वास्थ विभाग इस और ध्यान दें रहा है न ही किसी तरह की कार्यवाही अभी तक की है जिससे यहां आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल एक तरह से शो पीस बनता जा रहा है
पहले स्टाफ को अन्यत्र लगाया हुआ था जिसे आज ही आदेश जारी कर पुनः ज्ञानगढ चिकित्सालय में लगा दिया है अब आने वाले मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी
डॉ . मनोज बसेर, ब्लाक चिकित्सा अधिकारी