Homeभीलवाड़ाद बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ में प्रथम दिन माता-पिता की...

द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुआ में प्रथम दिन माता-पिता की पूजा कर डॉक्टर दिवस मनाया

नीरज मीणा

महुवा। स्मार्ट हलचल/उपखंड मुख्यालय स्थित द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल महुवा में मंगलवार को बच्चों द्वारा माता पिताओ का पूजन कर विद्यालय का सत्र प्रारंभ हुआ द बोहराज ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं अध्यनरत बच्चों ने माता-पिता व डॉक्टर्स का पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
विद्यालय के डायरेक्टर विनय बोहरा ने बताया कि गर्मी की लंबी छुट्टियों के बाद मंगलवार को सभी विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। जहां स्कूल में विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का तिलक लगाकर पुष्पों के साथ धूमधाम से स्वागत सत्कार किया गया ।
प्रार्थना सभा के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा उनके माता-पिता का पूजन सत्कार कर आशीर्वाद लिया गया। जहां एक और माता-पिता की आंखें भावुकता से नम नजर आई वहीं दूसरी ओर पहले दिन बच्चे उत्साह से भरपूर नज़र आए।
मध्यांतर के पश्चात विद्यार्थियों की एक टीम डॉक्टर दिवस के अवसर पर डॉक्टर्स से मिलने राजकीय उप-जिला चिकित्सालय, महुआ पहुंची। जहां विद्यार्थियों ने महवा चिकित्सा प्रमुख डॉ राम सिंह मीना डॉ हरि पुरिया,डॉ बत्ती लाल, डॉ हेमराज, डॉ दिनेश मीना, डॉ रमेश, डॉ पूनम, डॉ नीतू मीना, डॉ पवन खंडेलवाल, डॉ रविकांत, डॉ शिवचरण, डॉ जगमोहन, डॉ पंकज, डॉ अशोक जैन, डॉ मोहन लाल, डॉ वाहिद हुसैन,डॉ राकेश अवस्थी, डॉ अवधेश गौतम, डॉ माधम,डॉ तन्मय, डॉ रश्मि मीना तथा अन्य स्टाफ का मालाओं व मिष्ठान के साथ सम्मान व्यक्त किया। तत्पश्चात डॉक्टर के द्वारा विद्यार्थियों को चिकित्सालय का भ्रमण करा कर उन्हें नई-नई तकनीकों व चिकित्सा संबंधी नई जानकारीयों का ज्ञान दिया गया।
इस उपलक्ष में डायरेक्ट विनय बोहरा, सह-डायरेक्टर विकास बोहरा, विद्यालय संरक्षक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, विद्यालय प्रधानाचार्य ओपी, अध्यापिका श्रधा व संध्या, पी टी आई भूपेंद्र व सुरेंद्र एवं समस्त विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES