Doctors of Saifai Medical University went on strike in protest against the murder of a female doctor in Calcutta
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/कलकत्ता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के रेजिडेंट डॉक्टरों ने एक दिनी हड़ताल करके विरोध प्रदर्शन किया है, इस इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी तादात में डॉक्टरों ने हिस्सा लिया है।डॉक्टरों की हड़ताल से सैफई विश्वविद्यालय की मेडिकल सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित रही है, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के सभी डॉक्टर्स ने प्रदर्शन करते हुए कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर के साथ बर्बरता के साथ हत्या के विरोध में सोमवार को एक दिन की हड़ताल की है।
उन्होंने ज्ञापन देते हुए उसमें लिखा है कि हम सभी लोग 12 अगस्त के दिन जो भी नॉन मेडिकल सर्विसेज को स्थगित रखेंगे, सभी इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगे,मरीजों के मेडिकल सर्विसेज के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ.अभिषेक साहू ने बताया कि कोलकाता के अंदर महिला डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ है वह बहुत दुखद है उसकी हम लोग निंदा करते हैं हम चाहते हैं कि सभी को सुरक्षा प्रदान की जाए डॉक्टर की सुरक्षा में बहुत ही कमी है यह बाद गंभीर मामला है इसके लिए पुलिस प्रशासन से सुधार करते हैं कि सभी डॉक्टर को सुरक्षा दी जाए, हॉस्पिटल में ऑनड्यूटी डॉक्टर के साथ ऐसा होता है तो कुछ भी हो सकता है।
प्रदर्शन कर रही महिला डॉ. प्राची ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा भगवान भरोसे है सैफई विश्वविद्यालय में भी यहां प्राइवेट एंबुलेंस वाले हम लोगों के हॉस्टल के बाहर शराब पीते हैं, मना करने के बाद भी नहीं मानते हैं, इसलिए सभी जगह महिला डॉक्टर की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना चाहिए है।
सैफई विश्वविद्यालय के रेजिडेंट मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले डॉक्टर का यह विरोध प्रदर्शन हुआ है प्रदर्शन के बाद डाक्टरों नें कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार को कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या को लेकर ज्ञापन देते हुए सुरक्षा की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से
रेजिडेंट मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ.आशीष शाहू,जनरल सेक्रेटरी डॉ.प्रीति चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट डॉ.अनामिका समेत सैकड़ो मेडिकल डॉक्टर शामिल रहे।


