Homeभीलवाड़ामुआवजा प्रक्रिया के लिए काश्तकार निर्धारित अवधि में कराए आवश्यक दस्तावेज जमा-उपखण्ड...

मुआवजा प्रक्रिया के लिए काश्तकार निर्धारित अवधि में कराए आवश्यक दस्तावेज जमा-उपखण्ड अधिकारी मनमोहन शर्मा

(केसरीमल मेवाड़ा)

माण्डलगढ़। स्मार्ट हलचल|उपखण्ड क्षेत्र माण्डलगढ़ के सभी काश्तकार राज्य सरकार द्वारा विक्रम संवत् 2082 फसल खरीफ 2025 में खराबे से प्रभावित काश्तकारों को कृषि आदान-अनुदान (मुआवजा) वितरण किया जाना हैं। इस हेतु पात्र काश्तकारो की प्रत्येक ग्रामवार सूचियां तैयार की जानी है। अतः समस्त पात्र काश्तकारों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30 नवम्बर 2025 से पूर्व संबंधित पटवार हल्का से सम्पर्क कर जमाबंदी की प्रति, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड की प्रति एवं मृतक खातेदार के वारिशान जिनका नाम जमाबन्दी में अमल नही हुआ है व फसल काश्त सिंजारा पर करनें वालें खातेदार से सिंजारा काश्त का शपथ पत्र व मंदिर मूर्ति भूमि के आदान अनुदान हेतु कृषि करनें वालें किसान शपथ पत्र पटवारी हल्का के पास प्रस्तुत करे जिससे समय पर पात्र काश्तकारो की सूची तैयार की जाकर समय पर पात्र काश्तकारों को मुआवजे का भूगतान किया जा सके।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES