Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़विधानसभा में विधायक आक्या बोले- काश्तकारों से डोडा चूरा खरीद कर उचित...

विधानसभा में विधायक आक्या बोले- काश्तकारों से डोडा चूरा खरीद कर उचित मुआवजा दे सरकार

ओम जैन

शंभूपुरा।स्मार्ट हलचल| चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने गुरूवार को विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्यसंचालन के नियमो के नियम 50 के अंतर्गत स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए आबकारी विभाग द्वारा किसानो से गत आठ सालो में डोडे चुरे का हिसाब मांगने की प्रक्रिया को किसानो के साथ नाईंसाफी बताते हुए सरकार से किसानो को उचित मुआवजा देने की मांग की।
विधायक आक्या ने विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा की मेवाड़ अंचल में अफीम की फसल ग्रामीण एवं शहर की अर्थव्यवस्था की प्रमुख धुरी रही है परंतु हाल ही में आबकारी विभाग के डोडा चुरा नष्ट करने के परिपत्र को लेकर किसानो के साथ बड़ी नाईंसाफी हो रही है।
आबकारी विभाग द्वारा किसानो से गत 8 साल का डोडा चुरे का हिसाब मांगा जा रहा है। अनुमान के मुताबिक अफीम के एक पट्टे पर प्रति वर्ष 60 किलो डोडे चुरे का उत्पादन होता है ऐसे में 8 वर्ष का 4 क्विंटल 80 किलो डोडा चुरा नष्ट करने का अफीम किसानो को फरमान जारी किया जा रहा है।
विधायक आक्या ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से सरकार को संबोधित करते हुए कहा की पूर्व में सरकार द्वारा डोडा चुरा की खरीद की जाती थी लेकिन विगत कुछ वर्षो से सरकार द्वारा डोडा चुरा की खरीद नही की जा रही है। हर साल किसानो का डोडा चुरा नष्ट करने के लिए तोल कराने हेतु नोटिस निकाला जाता है। डोडा चुरा अधिकतम छः माह में स्वतः ही खराब हो जाता है, इस लिए किसानो ने पुराने डोडा चुरे को अपने खेतो में डाल खाद के रूप में इस्तेमाल कर लिया है। ऐसे में 8 साल का डोडा चुरा किसान कहां से लाकर देगा। आज इस फरमान से अफीम किसानो के सामने अपना पट्टा निरस्त होने से बचाने की एक चुनौती आ गई है। हमारा किसान ईमानदार है उसके पास 8 साल का डोडा चुरा मिलना असंभव है और आबकारी विभाग के इस फरमान को लेकर इसकी आड़ में किसानो से अवैध वसूली की मिलीभगत की शिकायत भी सामने आ रही है।
विधायक आक्या ने सरकार से आबकारी विभाग द्वारा जारी परिपत्र को निरस्त करने, पुराने नष्टीकरण नोटिस को खत्म करने व किसानो से डोडा चुरा की उचित दर पर खरीद कर उन्हे उचित मुआवजा देने की मांग की।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES