काछोला थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त नाकेबंदी में मिली सफलता
काछोला 20 अगस्त -स्मार्ट हलचल|थाना काछोला में पुलिस ने बीती रात्रि नाकेबंदी के दौरान अवैध डोडा चुरी तस्करी में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व उपाधीक्षक कोटड़ी के सुपरविजन में काछोला थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी की गठित टीम द्वारा नाकेबंदी के दौरान वेगन आर कार नम्बर आर जे 51 सी ऐ 1499 में दो व्यक्ति को 3 किलो तीन सौ बीस ग्राम डोडा चुरा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया।थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी ने बताया कि वेगन आर कार में प्रभु नाथ पिता शम्भू नाथ जाति नाथ उम्र 41 निवासी शिव कॉलोनी हनुमाननगर पुलिस थाना हनुमाननगर,व रिस्पाल पिता शिवकरन चौधरी उम्र 46 निवासी क़ासिर पुलिस थाना देवली को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।इस प्रकरण में गठित टीम में थाना प्रभारी श्रद्धा पचौरी,मोहन लाल,गोपेश कुमार,जीतराम,बनवारी लाल थे।