राजेश कोठारी
करेड़ा। उपखंड क्षेत्र के आमदला ग्राम पंचायत के केमरी गांव में दो दिन पहले पैंथर का मूवमेंट दिखा जिसका सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने पर वन विभाग की टीम ने रविवार को ट्रेकिंग करते हुए मृत अवस्था में मादा पैंथर को ढूंढ निकाला। जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व केमरी गांव के पास सडक के पास बैठे पैंथर का राहगीरों ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया। जिस पर रविवार को वन विभाग की टीम ने ट्रेकिंग करते हुए चरागाह जमीन पर मृत अवस्था में मादा पैंथर को ढूंढ निकाला जिसे करेड़ा वन नाका पर लाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर दाह संस्कार किया गया । इस दौरान उप खंड अधिकारी बंशीधर योगी, रेंजर शांति लाल पारीक व वन विभाग की टीम उपस्थित थी। वहीं वन विभाग के रेंजर शांति लाल पारीक ने बताया कि मादा पैंथर की उम्र करीब दो साल है और 6 फीट लम्बाई व 2 फीट ऊंचाई है। प्रथम दृश्या पैंथर को पेरेलाइस होने से उसकी मौत हो गई। इधर ग्रामीणों का कहना है कि कुछ दिनों से 4,5 पैंथरों का मूवमेंट हों रहा है जो मवेशियों को अपना शिकार बना रहे हैं। पैंथर के मूवमेंट के डर से खेतों व जंगलों में जाने से हर समय डर बना रहता है ।