Homeभीलवाड़ादो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का संगम विश्वविद्यालय में समापन,बेस्ट शोधपत्र सम्मानित

दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का संगम विश्वविद्यालय में समापन,बेस्ट शोधपत्र सम्मानित

भीलवाड़ा,स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में प्रबंधन विभाग द्वारा 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “स्थायी भविष्य के लिए प्रबंधन अभ्यास” विषय पर 7 और 8 अप्रैल को करायी गयी,जिसका दूसरे दिन आज समापन किया गया। कान्फ्रेंस संयोजक प्रोफेसर विभोर पालीवाल ने बताया की अंतराष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 2 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया| तकनीकी सत्रों में सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन तथा व्यापार विश्लेषण पर शोधपत्र का वाचन किया गया तथा अंत में समापन समारोह का आयोजन भी रखा गया I समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर आनंद वर्धन शुक्ला, उप कुलपति मेवाड़ यूनिवर्सिटी ,चित्तौड़ ने भारत की विविधता को सतत भविष्य के साथ जोड़कर इक नया रूप बताया I कार्यक्रम में अतिथि प्रोफेसर मनोजकुमार पूर्व अधिष्ठाता वाणिज्य विभाग एमडीएस यूनिवर्सिटी ,अजमेर ने बताया कि सतत विकास भविष्य की जरूरत है जिसे नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता I सम्मानित अतिथि प्रोफेसर एम एल शर्मा, निदेशक,पी जी वाणिज्य विभाग,राजस्थान यूनिवर्सिटी ने सस्टेनेबल फ्यूचर पर अपने विचार रखे।हर एक तकनीकी सत्र में “बेस्ट पेपर ” पुरस्कार भी दिया गया |तकनीक सत्र 1 की विजेता नेहा कुमावत एमएलएसयू उदयपुर ,तकनीकी सत्र 2 के विजेता डॉ सुनील कुमार जगसिया जेआरएन यूनिवर्सिटी उदयपुर,
तकनीकी सत्र 3 के विजेता सोना सोनी जेएनवीयू जोधपुर ,तकनीकी सत्र 4 के विजेता डॉ अविनाश विक्रम मंदसौर यूनिवर्सिटी,तकनीकी सत्र 5 के विजेता एस बी भुसानरा ,इंस्टीट्यूट ऑफ एग्री बिजनेस बीकानेर रहे I कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग के सभी सदस्यों की तारीफ करते हुए कहा कि सभी शिक्षको तथा छात्रों का प्रयास अद्वितीय है तथा सफल आयोजन के बधाई दी।छात्रों द्वारा लिखे शोधपत्रो के लिए उनको प्रोत्साहित किया।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता ने कांफ्रेंस की सफलता की सार्थकता सिद्ध करते हुए कहा कि अंत तक भी सभी जने उत्सुकता से बैठे है तथा सभी छात्र संयोजक को बधाई दी।संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ मुकेश शर्मा ने सभी तकनीकी सत्रों के बारे मे जानकारी दी और बताया की केसे सत्रों में शोधकर्ताओं ने शोध पत्रों के माध्यम से नयी दिशा मे जानकारी जुटाई |संगोष्ठी की आयोजन सचिव डॉ सुरभि बिरला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।संचालन नेहा सब्बरवाल तथा डॉ अजहर शेख ने किया |कांफ्रेंस ले लगभग 300 शोध छात्र छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम में सभी विभाग के डीन,हेड,फैकल्टी के साथ डा. आर के मोटवानी,गवर्मेंट इंजीनियरिंग कॉलेज,अजमेर, डा सत्यवीर मीणा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -