शिवराज बारवाल/ओपी शर्मा
स्मार्ट हलचल,टोंक/पीपलू । जिले में उपखण्ड क्षेत्र के ड़ोडवाड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लम्बे समय से सार्वजनिक नाले पर प्रभावशाली व्यक्तियों ने अतिक्रमण कर खुर्द-बुर्द कर दिया था। जिसकी शिकायत पर पीपलू राजस्व प्रशासन ने ग्राम पंचायत डोडवाड़ी प्रशासन द्वारा पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में उपलब्ध करवाए गए संसाधनों की मदद से अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई हैं। डोडवाड़ी ग्राम पंचायत सरपंच प्रधान गुर्जर ने बताया कि ड़ोडवाड़ी में छोटूभील के मकान से मूंडिया जाने वाले रास्ते पर नाला बना हुआ था। जिस पर लम्बे समय से प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर उसे खुर्द-बुर्द कर दिया था।
जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों व ग्राम पंचायत प्रशासन ने जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन टोंक, उपखण्ड प्रशासन पीपलू से की। जिसके बाद जिला प्रशासन व उपखण्ड प्रशासन के आदेश पर पीपलू तहसीलदार नेहा चौधरी के नेतृत्व में गठित राजस्व टीम ने मंगलवार को डोडवाड़ी पहुंचकर जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वहीं सरपंच प्रधान गुर्जर ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा अब यहां पर पक्का नाला निर्माण करवाया जाएगा। इस दौरान अतिक्रमण की कार्यवाही में नायब तहसीलदार विशाल वर्मा, थानाधिकारी पीपलू प्रहलाद सहाय, भू-अभिलेख निरीक्षक, हल्का पटवारी, स्थानीय ग्राम पंचायत कोरम सहित पुलिस थाने का जाप्ता मौके पर मौजूद रहे।