बेरा । भेरुलाल गुर्जर
रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के डोडवानिया का खेड़ा गांव में सड़क के दोनों तरफ नाली चौक होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर भरा हुआ है पानी में घरों के बाहर की मिट्टी से चिकनास होकर राहगीर फिसल रहे हैं कीचड़ इतना फैल गया कि ग्रामीण पैदल भी नहीं निकल सकते हैं पिछले 1 महीने से लोग परेशान हो रहे हैं घरों के बारे मिट्टी के ढेर से सड़क पर कीचड़ रहा है नालियां चौक होने के कारण गांव का गंदा पानी सड़क पर ही फेल रहा है बारिश के मौसम में तो और भी ज्यादा कीचड़ से लोगों को काफी दिक्कतें जेलनी पड़ रही है लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है ।