मातृभाषा राष्ट्रभाषा का विशेष नवाचार : “आज का शब्द” का शुभारम्भ
शाहपुरा पेसवानी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, डोहरिया में अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य चन्द्रकला गुर्जर ने उच्च प्राथमिक कक्षाओं कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में भी मातृभाषा शिक्षण पर जोर दिया गया है उसी अनुरूप हमें अन्य भाषाओं के साथ ही अपनी मातृभाषा को विशेष महत्व दिया जाना चाहिए हमारे सांस्कृतिक उत्थान का आधार मातृ भाषा मायड़ भाषा ही है अतः इसे सतत प्रयोग में लाना चाहिए कार्यक्रम संयोजक हिन्दी शिक्षक दिनेश सिंह भाटी ने बताया कि “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” के लिए 2025 का यह वर्ष 25वाँ वर्ष होकर रजत जयंती वर्ष है जिसके अंतर्गत इस पूरे वर्ष मातृभाषा संरक्षण व सांस्कृतिक विरासत को सँजोने की बात होगी 2025 की थीम “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस का रजत जयंती समारोह है” इसी अवसर पर स्थानीय विद्यालय में हिन्दी शिक्षक दिनेश सिंह भाटी द्वारा राष्ट्रभाषा हिन्दी व मातृभाषा राजस्थानी के सम्मान में एक विशेष नवाचार “आज का शब्द” का भी शुभारम्भ किया गया जिसके अन्तर्गत प्रतिदिन हिन्दी तथा मातृभाषाओं के शब्दों को व अर्थों को विद्यार्थियों द्वारा रंगीन चॉक से लिखा जाएगा इससे विद्यार्थियों का मातृभाषा का शब्द भण्डार बढ़ेगा…वरिष्ठ शिक्षक शैतान सिंह सौदा ने हमारी मातृभाषा मायड़ भाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए पौराणिक साहित्य जो राजस्थानी मेवाड़ी मारवाड़ी भाषा में है उसे भी पढ़कर आत्मसात करने का आह्वान किया कार्यक्रम में मुकेश चौधरी, महावीर प्रसाद शर्मा,होशियार रेगर,सांवरिया लाल कुमावत आदि शिक्षकों ने मातृभाषा के अनुभव छात्रों से साँझा किए….