Homeभीलवाड़ादौलतपुरा की ढाणी में पैंथर का मूवमेंट, एक घर में घुसा महिला...

दौलतपुरा की ढाणी में पैंथर का मूवमेंट, एक घर में घुसा महिला के चिल्लाने पर भागा, ग्रामीण देते है रात में पहरा डर के साए में जीने को मजबूर

रोहित सोनी

आसींद । उपखंड के बरसनी क्षेत्र के दौलतपुरा की ढाणी गांव में पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीण सहमें हुए है। लंबे समय से इस गांव में पैंथर का मूवमेंट देखा जा रहा है लेकिन फिर मंगलवार बीती रात गांव के बीच बने अंबालाल के मकान में पैंथर घुस गया था अंबालाल के नजदीक पैंथर पहुंचता उससे पहले उसकी पत्नी जग गई और चिल्लाने लगी चिल्लाने के बाद पैंथर मौके से भाग छूटा वही शोर शराबे की आवाज सुन ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। जैसे ही गांव में बिजली गुल होती है। पैंथर गांव में दस्तक देने लग जाते हैं। पैंथर के मूवमेंट से ग्रामीणों में भय बना हुआ है। देर रात ग्रामीण अंधेरे में बैटरियों की मदद से गांव के चारो ओर पैंथर को ढूंढते रहे दौलतपुरा की ढाणी में रहने वाले गुलाब रैबारी ने बताया कि बिजली गुल होने से सभी अपने अपने घरों के बाहर ही बैठे हुए थे इस बीच महिला के चिल्लाने की आवाज आई तो सभी ग्रामीण भयभीत हो गए । सभी ग्रामीण एकत्रित होकर महिला के घर पहुँचे वहां देखा तो पैंथर जंगल की ओर जाते हुए दिखाई दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरी रात गांव के अंदर पहरा लगाए रखा। बड़ा सवाल यह हे की ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर दिया लेकिन वन विभाग की ओर से ना टीम पहुंची और ना कोई बंदोबस्त किया गया। बीते 4 दिन में दो व्यक्तियों पर पैंथर अब तक हमला कर चुका है। ऐसे में अब ग्रामीण भी डर के साये में जीने को मजबूर है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES