भीलवाड़ा । 75 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को डॉल्फिन इंटरनेशनल स्कूल में महावीर इंटरनेशनल युवा प्रताप केंद्र झंडा रोहण किया गया, केंद्र के अध्यक्ष अमित मेहता के मुख्य आतिथ्य में हुए कार्यक्रम में प्रशांत शाह, मुकेश हिरण, सुरेश नथरानी, कुलदीप मारू, मुकेश मेडतवाल, अंकुश कोठारी, नीरज आंचलिया, संजय कपूर, गोपाल लड्ढा सहित संस्था के पदाधिकारी और सदस्य स्कूल प्रांगण में उपस्थित थे ।
स्कूल में नर्सरी, केजी, व प्रेप के बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कविता पाठ किया गया और देशभक्ति के गीतों का संगान भी कराया गया। कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों पर नृत्य करके सबको भाव-विभोर कर दिया। सारे सदन में देशभक्ति का जोश भर गया।युवा प्रताप के सदस्य अंकुश ने बच्चों को बहुत ही प्रेरणादाई बातें बताई संस्कार निर्माण और देश के प्रति अपने दायित्वों का केसे निर्वहन करना चाहिए जानकारी दी, बच्चों में देशभक्ति की भावना भी जगाई । सुरेश नथरानी द्वारा देशभक्ति के गान द्वारा सभी बच्चों का मनोरंजन किया ।अंत में प्रिंसिपल पूजा कपूर ने सारे मेहमानों का आभार व्यक्त किया।