शाहपुरा@(किशन वैष्णव )सोशल मीडिया प्रभारी विट्ठल शर्मा टोल मैनेजर सिमरन राय के सानिध्य में पौधारोपण किया गया और पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है इसके बारे में प्रकाश डाला और इन पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी सुरेंद्र सिंह रमेश हरिजन ने ली वरिष्ठ समाज सेवी पुखराज जोशी ने बताया कि पर्यावरण को पौधारोपण कर हरा भरा करना चाहिए जिससे कि धरती हरी भरी रहे और धरती पर ऑक्सीजन की मात्रा उपलब्ध रहे और आमजन को छाया पानी और गर्मी से राहत मिले उनके साथ वरिष्ठ नेता नाथू लाल कोली देवीलाल गुर्जर सांवरिया लाल रेगर हेमराज जाट महिपाल छोटू लाल गुर्जर विजय जी जगमोहन जी महावीर सुगंधी सहित कई कार्यकर्ता पदाधिकारी जनप्रतिनिधि गण रहे मौजू साथ ही पहले गत वर्ष पहले पौधे लगाए जिसका भी सदस्यों ने अवलोकन किया।