(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/ग्राम पंचायत खरकड़ी कला के गाँव लादुवास में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को उच्च्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किए जाने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर हैं। इस उपलक्ष्य में बुधवार को ग्रामीणों ने विधायक देवीसिंह शेखावत का उनके निवास स्थान ज्ञानपुरा पहुंचकर माला व साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से स्कूल को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत कराने की मांग कर रहे थे, क्योंकि कक्षा 8वीं के बाद विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए अन्य गांव या कस्बे में जाना पड़ता था। इससे विद्यार्थी विशेषकर बालिकाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। विधायक शेखावत द्वारा विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत कराने की स्वीकृति दिलवाने पर ग्रामीणों ने मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया। इसी दिन गांव में नव-क्रमोन्नत विद्यालय में कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का भी पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर नारायण सैनी, मक्खन लाल, तुल्ला राम, लाला राम, मनोहर लाल, रामजीलाल, गंगादीन, गणपत सैनी, हरि नारायण सैनी, लक्ष्मीकांत स्वामी, जितेन्द्र मीणा सहित अनेक गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


