Homeअंतरराष्ट्रीयहमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले---मुझे तो मर जाना चाहिए था,...

हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप बोले—मुझे तो मर जाना चाहिए था, लेकिन भगवान ने बचा लिया

Donald Trump Assassination Attempt::::>>>>अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. मुकाबला रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)और डेमोक्रेटिक पार्टी से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच है. चुनाव से 4 महीने पहले शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ. हमले के वक्त वो पेंसिल्वेनिया के बटलर शहर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान शूटर ने 400 फीट की दूरी से AR-15 स्टाइल राइफल से कई राउंड फायरिंग की. ट्रंप (Donald Trump Assassination Attempt)की सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने 20 साल के हमलावर को तुरंत ढेर कर दिया. फायरिंग के दौरान एक गोली ट्रंप के दाहिने कान को छूते हुए गुजरी थी. उनके कान से खून निकलती हुई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इस हमले के बाद ट्रंप ने पहला इंटरव्यू दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मुझे यहां नहीं रहना. मुझे तो मर जाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगता है कि मुझे भगवान ने बचा लिया.”

गोली लगने के बाद ट्रंप ने खड़े होकर फाइट करने की बात की थी। ट्रंप की यह तस्वीर पूरी दुनिया में छाई है। ट्रंप के जज्बे को देख दुनिया इसे ऐतिहासिक तस्वीर बता रही है। अब ट्रंप ने भी इस फोटो पर प्रतिक्रिया दी। ट्रंप ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि यह अब तक देखी गई सबसे आइकॉनिक तस्वीर है। आम तौर पर एक आइकॉनिक तस्वीर पाने के लिए आपको मरना पड़ता है। मगर मैं बच गया। ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडन के फोन कॉल की सराहना भी की।

गोलीबारी की इस घटना में रैली में मौजूद एक व्यक्ति की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की जांच ‘हत्या के प्रयास’ मामले के तौर पर की जा रही है. ‘सीक्रेट सर्विस’ के एक सदस्य ने हमलावर को मार गिराया. संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने हमलावर की पहचान बेथेल पार्क के रहने वाले 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है. वह रिपब्लिकन के रूप में वोट करने के लिए रजिस्टर्ड था.

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES