Homeभीलवाड़ागौ सेवा के लिए पिताजी की पुण्यतिथि पर समर्पित की जमीन

गौ सेवा के लिए पिताजी की पुण्यतिथि पर समर्पित की जमीन

गौ सेवा के लिए पिताजी की पुण्यतिथि पर समर्पित की जमीन

उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ के रोहित तेली की अनुकरणीय पहल

दिनेश साहू आसींद

आसींद :स्मार्ट हलचल/कहते हे प्रेम से बड़ा कोई धर्म नहीं होता हैं,दान से बड़ा कोई कर्म नहीं होता हैं. उपखंड क्षेत्र के शंभूगढ़ गांव के रोहित तेली ने अपने पिता स्व.दीप चंद तेली व दादा जी स्व.छोगा लाल तेली की पुण्यतिथि पर गौ सेवा संस्थान को जमीन समर्पित करने अनूठा उदाहरण पेश किया l

रविवार को शंभूगढ़ में निवासरत रोहित तेली के पिता की 11 वर्षों पूर्व देवलोक गमन के उपरांत पुण्यतिथि के अवसर पर गौ सेवा हेतु गांव में पड़ी अपनी खातेदारी जमीन को ही गौ सेवा हेतु संस्थान को समर्पित कर दी l

रोहित का कहना है कि जीवन में गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य नहीं होता है l
रविवार को हुए इस पुण्यतिथि कार्यक्रम के इस आयोजन पर शंभूगढ़ सरपंच पारसी देवी तेली ने बताया कि गांव में गौ सेवा के लिए सदस्य गौ सेवा समिति द्वारा सेवा कार्य किए जाते हैं जिसमें रविवार को रोहित तेली द्वारा दी गई गौ सेवा हेतु जमीन एक अनुकरणीय पहल है, तथा हर व्यक्ति को इस तरह के पुण्य के कामों में आगे आना चाहिए l

रविवार को हुए इस जमीन दान के इस अवसर पर शंभूगढ़ गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित रहे तथा गायों को चार तथा लपसी खिलाई गई l

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES