Teachers donated printer, cupboard, RO to the school
(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर | स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मुण्डावरा में स्थित महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर बुधवार को विद्यालय स्टाफ ने स्कुल में प्रिंटर, अलमारी, आरओ भेंट किए। प्रधानाचार्य गोपाल सिंह ने बताया कि अध्यापक गिरिराज मीणा ने प्रिंटर, अध्यापिका पूजा यादव ने अलमारी व समस्त स्टाफ ने मिलकर स्कुल को आरओ भेंट किया। इस दौरान भामाशाहों में पूर्व सरपंच राजू रैगर, बजरंग सैनी, अमित भुराण, बलबीर जाट, भावसिंह शेखावत व रामकिशन बाज्या ने एक-एक पंखा, सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश सैनी, बद्री ठेकेदार ने छ: फर्श एवं मोती लाल जांगिड ने 3 ग्रीन बोर्ड विद्यालय को भेंट किए। वही स्कुल अध्यापिका हर्षिका कच्छावा ने अपना जन्मदिन विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर उन्होंने स्कुल के छात्र-छात्राओं को बैग, पेन, पेन्सिल, शार्पनर, रबड़ आदि वितरित किये। इस मौके पर यूको बैंक से अनिल सैनी, सचिव प्रेम कुमावत उपस्थित रहे।