(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/धार्मिक नगरी पुष्कर में सोमवार को ब्रह्मा मंदिर के दान पात्रों को खोला गया । जिसमें गणना के पहले दिन एक मुख्य दानपात्र से आठ लाख उन्नतीस हजार ,सात सौ सत्तर रुपए की भेंट राशि प्राप्त की गई ।गणना कार्य उपखंड अधिकारी गौरव कुमार मित्तल के निर्देशन में एवं लखन भाटी उपकोषाधिकारी पुष्कर की उपस्थिति में किया गया। मंगलवार को दान पात्रों की गणना कार्य जारी रहेगा।