राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-स्मार्ट हलचल|फुलिया कला क्षेत्र के धनोप स्थित शक्तिपीठ धनोप माता मन्दिर के दानपात्र से बुधवार को खोला गया।जिसकी गिनती सुबह 7 बजे से शुरू हुई जो 2 बजे तक चली।इस दौरान दानपात्र से 24 लाख 51 हजार 393 रुपये निकले।ट्रस्ट अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत की मौजूदगी में खोला गया।मोके पर ट्रस्टी कैलाश पंडा, प्रदीप पंडा, सचिव रमेश पंडा, कैशियर महेश चन्द्र जोशी,हेमेन्द्र सिंह राणावत,सुनील पालडेचा व लालाराम माली आदि भक्तगण उपस्थित रहे।