Homeभीलवाड़ाश्री तिलस्वां नाथ दरबार के दान पात्र से निकले 3423239/रुपए ऑनलाइन व...

श्री तिलस्वां नाथ दरबार के दान पात्र से निकले 3423239/रुपए ऑनलाइन व रसीद की काउंट बाकि

गिरधर पाराशर
स्मार्ट हलचल/श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर ट्रस्ट रिसीवर तहसीलदार इमरान खान की अध्यक्षता में दान पात्र खोला गया है ।
रूपये की गणना के पटवारी गिरदावर बैंक कर्मी सहित क़रीब 15 लोग लगे हैंवहीं शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के बिजोलियॉ थानाधिकारी लोकपाल सिंह सहित पुलिस अधिकारी व कांस्टेबल उपस्थिति थे।
रिसीवर पद की नियुक्ति के बाद ही दो माह बाद दान पात्र खोला गया।
दानपात्र खोलने के लिए पूर्व में ही रिसीवर ने सारी तैयारी पुर्ण कर ली गई। दान पात्र खोलने से पूर्व ही लिखत रूप से सुचना दी गई। जिसमें मंदिर ट्रस्ट के तीन सदस्य, श्री तिलस्वां नाथ संघर्ष समिति के तीन सदस्य,स्थाई ट्रस्ट व पुजारी परिवार सदस्य,व जिला कलेक्टर, उपखंड अधिकारी, डिप्टी मांडलगढ़, विकास अधिकारी, कास्या बैंक अधिकारी को सुचना दी गई।
गुरुवार को सुबह दस बजे पुलिस प्रशासन के जाप्ता सहित बिजोलियाँ थाना प्रभारी पहुँचे।
राजस्व विभाग के 15 पटवारी व गिरदावर सहीत तहसीलदार कार्यलय से कार्मिक तहसीलदार व तिलस्वां मंदिर रिसीवर ईमरान खान मय टीम पहुंची।
कास्या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मैनेजर रजत शर्मा सहीत टीम द्वारा नगद राशि जमा होंगी।
जो विधिवत रूप से दान पात्रखोल दान राशि गिनती की गई।
रात ग्यारह बजे तक रूपये की गणना की जिसमें नगद 3423239/रुपए प्राप्त हुऐ । बाकि रसीद व ऑनलाइन रुपए काउंट करना बाकि है।
गौरतलब है की मंदिर ट्रस्ट व तिलस्वां नाथ संघर्ष समिति के बिच दस सूत्रीय मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। जिनमें चुनाव, टेंडर सहीत जमीन खरीद फरोख्त जैसे गंभीर मामलो को लेकर विरोध उत्पन्न होने से क्षेत्र में तनाव की स्थित को देखते हुए। देवस्थान विभाग के आदेश की पालना पर जिला कलेक्टर के आदेश से बिजोलियाँ तहसीलदार को श्री तिलस्वां महादेव मंदिर के रिसीवर नियुक्त किया।
श्री तिलस्वां महादेव के रिसीवर तहसीलदार बिजोलियाँ इमरान खान ने बताया की विधिवत रूप से तिलस्वां मंदिर का विकास कार्य से लेकर मंदिर रहने वाले शिव भक्तों (कैदीयों )भोजन व रसीद आय व्यय सभी का हिसाब व धर्मशाला, दुकानों का किराया आदि का हिसाब सहीत पारदर्शिता रखा जाएगा।
इस मौके पर रिसीवर तहसीलदार बिजोलियाँ ईमरान खान, थानेदार लोकपाल सिँह, गिरदावर चन्द्रवीर सिँह, चैन सिँह पुरावत, पटवारी नरेश धाकड़, स्थाई ट्रस्टी नरेश पाराशर, घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर,कास्या बैंक मैनेजर रजत शर्मा,रमेश अहीर, मांगीलाल धाकड़,एसआई राजेश, हरी सिँह, राघवेंद्र सिंह, संजय कुमार शर्मा, रणजीत अहीर, भवानीराम अहीर, कुशल शर्मा, लादू अहीर आदि लोग उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES