ग्रामीणों में रोष
( रमेश चंद्र डाड)
आकोला/कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के थंला गांव में गुरुवार बीती रात को देवनारायण मंदिर के दान पेटी का ताला टूटा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित देवनारायण श्याम मंदिर पर अज्ञात चोरों ने दान पेटी का ताला तोड़ा तथा उसमें रखी नगदी और वहां लगा सीसी कैमरे की मेमोरी भी साथ ले गए। ग्रामीणों को जानकारी सुबह हुई तो बडलियास थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर थाना पुलिस पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के आकोला गांव में स्थित भेरू खेड़ा भेरुनाथ मंदिर,कांटालाई श्याम देवनारायण मंदिर,तेजाजी मंदिर तथा रघुनाथपुरा गुफा का बालाजी मंदिर और मेहता जी का खेड़ा मंदिरों के अज्ञात चोरों ने दान पेटी के ताले बीते दिनों तोड़े जिसका पुलिस प्रशासन अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है । जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है तथा ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र अज्ञात चोरों को पकड़ने की मांग की है। नहीं तो आंदोलन की चेतावनी दी।