बीगोद@ स्मार्ट हलचल/चार बार हो गई घटना, पुलिस के हाथ खाली|त्रिवेणी संगम के दानपात्र के टूटे ताले, हजारों की राशि चोरी|प्रसिद्ध धार्मिक स्थल त्रिवेणी संगम पर रविवार रात चोरों ने दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी राशि चोरी कर ली। चोरी की घटना मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। रात को तीन जने मंदिर में घुसे और परिसर में रखे दानपात्र के ताले तोड़कर उसमें रखी करीब 50 हजार की राशि चोरी कर ली। सुबह भक्तों के मंदिर आने पर चोरी की घटना की जानकारी मिली। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी है।
त्रिवेणी संगम पर पूर्व में भी चार बार दानपात्र के ताले टूट गए थे। पुलिस एक भी चोरी की घटना का खुलासा नही कर पाई। चोरी की घटना को रोकने के लिए मंदिर कमेटी ने हाल ही में सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं फिर भी चोरी की घटना हो गई। मंदिर पर बार बार हो रही चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष है वही पुलिस के प्रति नाराजगी भी है।