बानसूर।स्मार्ट हलचल|बास दयाल थाना क्षेत्र के बिलाली में शुक्रवार की रात को अज्ञात चोर बिलाली में शीतला माता मंदिर से दान पात्र चोरी कर ले गए। दान पात्र में करीब डेढ़ लाख रूपये और 150 ग्राम चांदी बताई जा रही है। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो दान पात्र गायब मिले। पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों और बास दयाल पुलिस को दी गई। सूचना पर बास दयाल पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास तलाशी ली गई तो मंदिर के पीछे खाली दान पात्र मिले। चोर दान पात्रों से रूपये निकाल ले गए और दान पात्र को मंदिर के पीछे डाल गए। वहीं मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें दो नकाबपोश मंदिर से दान पात्र उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे है। घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीणों की मंदिर में भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर ग्रामीण मंदिर के बाहर धरने पर बैठ गए और चोरों को पकड़ने की मांग कर रहे है। सरपंच प्रतिनिधि हंसराज दौराता ने बताया कि क्षेत्र में शीतला माता का बड़ा मंदिर है और लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। चोरी की घटना से लोगों में रोष है। ग्रामीणों की मांग है की पुलिस चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। बास दयाल थाना प्रभारी प्रदीप सिंह शेखावत ने बताया कि सुबह मंदिर में चोरी होने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आसपास तलाश की गई तो मंदिर के पीछे ही चोर पैसे निकालकर दानपात्र को वही छोड़कर चले गए। उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की पहचान की करने में टीम जुटी हुई है। बिलाली में शीतला माता का मंदिर बानसूर सहित आसपास के क्षेत्र की मान्यता का केंद्र है।। मंदिर में चोरी को लेकर ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।


