चौमहला
स्मार्ट हलचल /राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झालावाड़ के निर्देशानुसार दिनांक 28 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये डोर स्टेप प्री काउंसलिंग का आयोजन न्यायालय परिसर चौमहला एवं तहसील परिसर गंगधार में किया गया।
लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के राजीनामा के माध्यम से निस्तारण हेतु डोर स्टेप प्री काउंसलिंग का आयोजन 27 और 28 अगस्त को अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति चौमहला न्यायाधीश राजपाल मीना ( एसीजेएम) के मार्गदर्शन में
न्यायालय परिसर चौमहला एवं तहसील परिसर गंगधार में किया गया। कैंप में काउंसलर पैनल अधिवक्ता एहसान मोमम्द मंसूरी द्वारा न्यायालय में लंबित फौजदारी, सिविल, धारा 138 एन आई एक्ट ,वैवाहिक विवाद, भरण पौषण एवं राजीनामा योग्य समस्त चिन्हित प्रकरणों में पक्षकारान के मध्य प्री काउंसलिंग करवाई गई व प्रकरणों का निस्तारण करने के प्रयास किए गए।
उक्त कैंप के साथ साथ चिकित्सा विभाग द्वारा भी शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ राजकुमार बाघेला, नर्सिंग कर्मी विशाल कुमार एवं आशीष शर्मा आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौमहला द्वारा मौके पर आमजन को चिकित्सीय लाभ दिया गया । कृषि विभाग द्वारा भी पीएम फसल बीमा योजना एवं कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में इस कैंप में जानकारी दी गई। उक्त समस्त जानकारी कनिष्ठ लिपिक चेतन मोरी द्वारा दी गई।