भीलवाड़ा । दिवाली के दिन एक परिवार के लिए त्योहार की खुशियां गम में बदल गई तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई । युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस ओर एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंचे और लाश को ढूंढने के प्रयास शुरू किए । मामला रायला थाना क्षेत्र का है जहां धर्म तालाब में अपने दोस्तो के साथ नहाने गए युवक रामपाल लुहार निवासी रायला की डूबने से मौत हो गई साथियों ने इस घटना के बाद शोर मचाना शुरू किया तो ग्रामीण मौके पर दौड़ कर आए और सूचना परिवार वालो और रायला पुलिस को दी । युवक की लाश को ढूंढने के लिए एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया । टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया लेकिन देर शाम तक शव नही मिला । वही इस घटना के बाद घर परिवार में।कोहराम मच गया और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी ।


