वशिष्ठ शर्मा
भीलवाड़ा । कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरों पर शिंकजा कसते हुए दो अलग अलग वाहन चोरी की वारदातो में शामिल दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो बाइक भी बरामद की है । जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देशन और थाना प्रभारी राजमल के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया । इस मामले में वाहन चोर गिरिराज उर्फ गिरा खटीक निवासी दादाबाड़ी और निहाल जैन निवासी बंजारा बस्ती , पटेल नगर को गिरफ्तार किया है और दोनो के पास से एक एक बाइक बरामद की है । एक वारदात 13 मार्च की रात्रि में शास्त्री नगर में हुई थी यहां से मोहसिन मोहम्मद की बाइक चुराई थी जबकी दूसरी वारदात 12 मार्च को दोपहर में हुईं थी और दीपक पारीक निवासी जालिया थाना बागोर की बाइक को सोनी धर्मशाला हरनी महादेव से चुराई थी । यह बदमाश बिना हैंडल लोक वाली बाइक पर हाथ साफ करते है ।