Homeभीलवाड़ादो पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में बदला धारदार हथियार से हमला,...

दो पक्षों का विवाद खूनी संघर्ष में बदला धारदार हथियार से हमला, बीच बचाव में आई बालिका के साथ मारपीट कपड़े फाड़े, युवक हायर सेंटर रेफर

रायला (लकी शर्मा)।रायला क्षेत्र के सटीक गाँव सादास में खेतों में चारा काटने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। गुर्जर समाज के कुछ नामजद युवाओं ने परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को परिजन 108 एम्बुलेंस की मदद से रायला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। झगड़े के दौरान बीच बचाव करने पहुंची बालिका गायत्री शर्मा के साथ भी मारपीट की गई और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि शंकर गुर्जर, कैलाश, अमरचंद और घिसी देवी ने मिलकर परमेश्वर शर्मा पर धारदार हथियारों से हमला किया। वहीं गायत्री शर्मा ने बताया कि बीचबचाव करने गई तो बबलू गुर्जर ने उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। घटना बनेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव सादास की बताई जा रही है। बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद का कहना है की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची वही एक पक्ष की रिपोर्ट प्राप्त हुई है रिपोर्ट प्राप्त हुई है। लिखित रिपोर्ट पर अनुसंधान किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES