Homeराजस्थानजयपुरखंडेलवाल बने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) के दौसा जिलाध्यक्ष

खंडेलवाल बने द जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) के दौसा जिलाध्यक्ष

पत्रकारिता में बेहतरीन कार्य के लिए मिला सम्मान

दौसा जिले के मंडावर कस्बा निवासी वरिष्ठ पत्रकार मनोज खंडेलवाल को द जर्नलिस्ट एसोसिएशन (राष्ट्रीय) का दौसा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति उनके पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, बेहतरीन लेखनी और समाज के ज्वलंत मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से उठाने की काबिलियत को ध्यान में रखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश डी. यादव के निर्देशन और राष्ट्रीय महासचिव रतनलाल गुर्जर तथा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष शिवराज देशमुख की अभिशंसा पर की गई।

मनोज खंडेलवाल ने अपनी कलम और आवाज के जरिए हमेशा आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है और जनता से जुड़े हितों और सच्चाई को उजागर करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। उनके इसी समर्पण और निष्पक्ष पत्रकारिता के जज्बे को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन ने उम्मीद जताई है कि मनोज खंडेलवाल अपने इस पद को संभालने के बाद संगठन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे और सच्चाई के प्रति प्रतिबद्धता रखने वाले नए साथियों को संगठन से जोड़ते हुए दौसा जिले में संगठन का विस्तार और मजबूती प्रदान करेंगे।

इस प्रतिष्ठित नियुक्ति पर संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों सहित संगठन की पूरी टीम ने मनोज खंडेलवाल को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं, इस उपलब्धि के बाद पत्रकारिता जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है और उनके परिचितों सहित पत्रकार जगत से जुडे सभी साथियों तथा समाज के विभिन्न वर्गों द्वारा उन्हें बधाई देने का सिलसिला निरंतर जारी है। मनोज खंडेलवाल ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस पद पर रहते हुए अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे तथा पत्रकार के हितो को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुये पत्रकारिता के उच्च मानदंडों को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES