पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सरेआम बीच बाजार हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप।
महवा, उपखंड क्षेत्र के पुलिस थाना बालाहेड़ी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश कुमार मीना को हथियार सहित गिरफ्तार करने में बडी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई महानिरीक्षक जयपुर रेंज अजय पाल लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल एवं वृत्ताधिकारी रमेश तिवाड़ी के सुपरविजन में थानाधिकारी हनुमान सहाय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अंजाम दी गई।
इसे लेकर दौसा पुलिस कप्तान रंजीता शर्मा ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर 2024 को बदमाश महेश मीना ने कस्बा बालाहेड़ी में व्यापारियों को डराने और अपना रुतबा जमाने के लिए अवैध हथियार लहराया था, जिससे व्यापारियों और आमजन में भय का माहौल बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे पुलिस के लिए चुनौती मानते हुए उच्च अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके तहत थाने में विशेष टीम का गठन किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बदमाश की तलाश में इलाका थाना बालाहेड़ी और गैर-इलाका थानों मंड़ावर, महवा और भुसावर में दबिश दी गई। बदमाश महेश मीना अपनी शातिर प्रवृत्ति के चलते लगातार ठिकाने बदलता रहा, लेकिन पुलिस टीम ने मेहनत और लगन से प्रयास करते हुए उसे हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।
बदमाश महेश मीना के खिलाफ बालाहेड़ी थाने मे एक और महवा थाने में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इनमें 323, 341, 327/34, 435/34, 427/34, 307, 332, 353 आईपीसी, 3/25 आर्म्स एक्ट, 3(1)(आर)(एस), 3(2)(वीए) एससी/एसटी एक्ट, 143, 323, 341, 325, 504, 4/25 आर्म्स एक्ट जैसी धाराओं में मामले शामिल हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी हनुमान सहाय, लक्ष्मण सहाय, उमराव सिंह, रविंद्र सिंह, जस्सो, नरेश कुमार, कालूराम, गिरधर सिंह और चालक दिलीप सिंह शामिल थे। विशेष रूप से रविंद्र सिंह और जस्सो ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस की इस कार्रवाई ने इलाके में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक बड़ा संदेश दिया है।