सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 पर श्रीपुरा व कालिरडिया चौराहे पर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो महिला सहित दो घायल हो गए, सुचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । कांस्टेबल रजनीश कुमार ने बताया की श्रीपुरा चौराहे पर कार व बाइक में टक्कर हो गई, जिसमें बाइक चालक बारा निवासी सोनू मेघवाल की पत्नी बसंती मेघवाल घायल हो गई, जिसको कार से सवाईपुर चिकित्सालय लेकर गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी । वहीं दूसरा हादसा कालिरडिया चौराहे की पास हुआ जहां एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई, जिसमें पिकअप में भरा बर्फ सड़क पर बिखर गया, पिकअप चालक महेंद्र पिता सत्यनारायण की निवासी धूनी, टोंक गोवटा बांध पर मछलियां लेने जा रहा था, इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई, जिसमें महेंद्र को हल्की चोटें आई ।।