पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर में दिन ब दिन अपराध बढ़ता जा रहा है कभी गोलियां तो कभी तलवार चल रही है तो कभी चाकू बाजी से दहशत फैलाई जा रही है । छोटी सी बात पर भी जानलेवा हमले हो रहे है । ताजा घटनाक्रम प्रताप नगर थाना क्षेत्र से शनिवार रात सामने आया है । एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर चाकू से कई बार वार किए जिसमे 17 वर्षीय किशोर हनुमान गंभीर रूप से घायल हो गया उधर घटना से क्षेत्रीय लोगो में भय व्याप्त हो गया । जबकी घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है । वही आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया । वारदात महाराज की होटल के पास की है तब जब हनुमान किराने की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रहा था तभी उसका दोस्त सचिन वहां आया, उसने हनुमान को रोका और चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिससे उसके हाथ और सीने में गंभीर चोट आई । घायल का भीलवाड़ा महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार जारी है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है ।


