भीलवाड़ा । भीलवाड़ा शहर में ब्याज माफिया का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है , भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक द्वारा टोल फ्री नंबर देने की बावजूद भी ब्याज माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि कई लोग ब्याज माफिया से पीड़ित होकर मौत गले लगा रहे हैं ,ऐसा ही मामला भीलवाड़ा शहर में सामने आया है , शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी देवेंद्र जायसवाल ने 20 जून को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । घटना के बाद मृतक का वीडियो परिजनों को मिला उसके बाद मृतक की पत्नी चंद्रकांता जायसवाल ने 8 जनों के खिलाफ प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी । दी रिपोर्ट में बताया कि मैं अपने पति वह बच्चों सहित पटेल नगर के भीलवाड़ा में निवास करती हूं । पिछले दिनों में अपने बच्चों को लेकर पीहर मोड़ का निंबाहेड़ा चली गई मेरे पति अकेले ही घर थे , पड़ोसियों ने मुझे फोन कर बताया कि आपके पति देवेंद्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । इस दौरान में पीहर से भीलवाड़ा आई इस दौरान मेरे पति द्वारा लेनदेन का हिसाब भी लिखा हुआ पाया गया। उनके मोबाइल पर एक वीडियो पाया गया जिसमें वह स्पष्ट रूप से बोल रहे की 8 जनों द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है । जिसमें भीलवाड़ा निवासी अभिषेक पिता सतनारायण शर्मा, मेरे पति के पूर्व परिचित थे उन्होंने घर पर आकर मेरे पति और मेरे सामने फिक्स प्रॉफिट देने के झांसा दिया और कुछ दस्तावेज पर मेरे पति के हस्ताक्षर करवा कर अपने पास ले लिए और धीरे-धीरे 16 से 17लाख रुपए ले लिए । अभिषेक ने नहीं तो हमारे वापस राशि लौटा ही नहीं कोई प्रॉफिट दिया गया । नौगांवा भीलवाड़ा निवासी गोपाल जाट ने मेरे पति ने रुपए ऐंठ लिए थे , गोपाल जाट ने मेरे पति को डरा धमका कर खाली चेक स्टांप वह अन्य दस्तावेज ले लिए , मेरे पति ने गोपाल जाट से पैसे लेकर अभिषेक शर्मा वह सत्यनारायण शर्मा को दे दिए , गोपाल जाट लगातार मनमाना ब्याज और पेनाल्टी जोड़कर कर कई गुना अधिक राशि वसूल कर था जिसे मेरे पति मानसिक रूप से परेशान हो गया , बाजार से भी ब्याज माफिया से उधार ली गई राशि में ब्याज नहीं चुका पा रहे थे ब्याज माफिया द्वारा प्रताड़ित करने के कारण काफी दिनों तक मानसिक परेशान होने के बाद आत्महत्या की , वही मेरे पति ने भीलवाड़ा के ही मनोज नारवानी ,विकास जैन को जेवर गिरवी रख कर पैसे लिए थे दोनों ही लोगों को पैसा देने के बावजूद भी जेवर नहीं लौटा रहे थे । और अधिक ब्याज सहित पैसा मांग करके लगातार परेशान कर रहे थे । आए दिन घर पर आकर लड़ाई झगड़ा किया जाता था छोटे मोटे मामले में फंसाने,हाथ पैर तोड़ने जान से मारने मकान पर कब्जा करने की धमकी दे रहे थे । वही मेरे पति देवेंद्र को विश्वास में लेकर भगवती लाल जाट ने ₹5 लाख , लादू जाट ने ₹3 लाख , प्रहलाद ने ₹3 लाख रुपए हड़प लिए और बार-बार मांगने पर भी नहीं दे रहे थे । प्रार्थी चंद्रकांता जायसवाल ने अभिषेक पुत्र सत्यनारायण शर्मा , बापू नगर भीलवाड़ा निवासी सत्यनारायण शर्मा , नौगांवा निवासी गोपाल जाट, भगवती लाल पिता लक्ष्मण जाट, लादू लाल पिता कालूराम जाट , प्रहलाद खटीक , विकास जैन , मनोज नारवानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनिक कार्य कर ली निवेदन किया ।
20 जून को देवेंद्र जायसवाल द्वारा आत्महत्या करने के बाद परिजनों को जो मृतक के मोबाइल पर वीडियो मिला वह अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मृतक के वीडियो में आठ लोगों के खिलाफ परेशान करने का आरोप लगाकर आत्महत्या करने की बात की जा रही है ।